
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेशेल्स का दौरा किया
0000-00-00 : 10 मार्च और 11 मार्च 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेशेल्स का दौरा किया. इसके साथ ही वह 34 वर्षों बाद सेशेल्स का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बन गए | सेशेल्स अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी सेशेल्स के राष्ट्रपति जेम्स माइकल ने की | इस दौरे के दौरान भारत और सेशेल्स के बीच सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए चार समझौते हुए | इनमें शामिल हैं- (i). हाइड्रोग्राफी में सहयोग | (ii). अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग | (iii). ढांचागत विकास में सहयोग | (iv). नेविगेशन चार्ट और इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशनल चार्टों की बिक्री में सहयोग | 11 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टेट हाउस का दौरा किया और आगंतुकों की किताब (विजिटर्स बुक) पर हस्ताक्षर किए | उन्होंने सेशेल्स में CSRS भारत– सेशेल्स सहयोग परियोजना के लिए फलक और रडार के परिसंचालन का अनावरण किया | अपनी सेशल्स यात्रा समाप्त करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिक स्वागत समारोह में विशाल सभा को संबोधित किया और जलवायु परिवर्तन, अक्षय ऊर्जा और मेक इन इंडिया जैसे क्षेत्रों पर बात की |