Forgot password?    Sign UP
प्रधानमंत्री ने 13 गुजराती पत्रकारों को बटुकभाई दीक्षित पुरस्कार प्रदान किया

प्रधानमंत्री ने 13 गुजराती पत्रकारों को बटुकभाई दीक्षित पुरस्कार प्रदान किया


Advertisement :

0000-00-00 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 गुजराती पत्रकारों को बटुकभाई दीक्षित पुरस्कार नई दिल्ली में 18 मार्च 2015 को प्रदान किया| गुजरात के सबसे पुराने समाचार पत्र ‘डेली गुजरात मित्र’ (Daily Gujarat Mitra) के पत्रकार हरेश जैन ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया| हरेश जैन एक खेल पत्रकार और फीचर लेखक हैं | यह पुरस्कार सूरत शहर पत्रकार कल्याण निधि का वार्षिक पुरस्कार है | यह पुरस्कार पत्रकारों को पत्रकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दिया जाता है |

Provide Comments :


Advertisement :