
केंद्र सरकार द्वारा नज़दीकी ब्लड बैंक का पता लगाने के लिए मोबाइल एप्प आरंभ की गयी |
0000-00-00 : हाल ही में केंद्र सरकार ने 14 जून 2015 को मोबाइल ब्लड बैंक लोकेटर ऐप्प की शुरुआत की है | इसे विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर लांच किया गया जिससे लोगों को देश में उनके करीबी ब्लड बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान हो जायेगा | और इसके तहत नेशनल हेल्थ पोर्टल पर नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने सभी लाइसेंस वाले 2760 ब्लड बैंक की डायरेक्ट्री उपलब्ध करायी गयी है | स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली एनसीआर के 76 तथा पूरे देश के 524 ब्लड बैंक्स के डाटा को उपलब्ध कराया गया है एवं शेष बचे लाइसेंसधारी ब्लड बैंक्स की जानकारी भी जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगी |