Forgot password?    Sign UP
अभिनव बिंद्रा शूटिंग के सर्वोच्च सम्मान ‘द ब्लू क्रॉस’ से सम्मानित किये गये

अभिनव बिंद्रा शूटिंग के सर्वोच्च सम्मान ‘द ब्लू क्रॉस’ से सम्मानित किये गये


Advertisement :

2018-12-03 : हाल ही में, अभिनव बिंद्रा को निशानेबाजी के सर्वोच्च सम्मान ‘द ब्लू क्रॉस’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ (आईएसएसएफ) द्वारा प्रदान किया गया। अभिनव बिंद्रा यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं। द ब्लू क्रॉस (आईएसएसएफ) का सर्वोच्च सम्मान है। अभिनव बिंद्रा ने वर्ष 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। अभिनव बिंद्रा ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वे वर्ष 2010 से वर्ष 2014 तक आईएसएसएफ एथलीट समिति के सदस्य और वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक चेयरमैन रहे।

ब्लू क्रॉस सम्मान के बारे में :-

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी की शीर्ष संस्था आईएसएसएफ की ओर से दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान ब्लू क्रॉस है। यह अवॉर्ड निशानेबाजी के खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :