Forgot password?    Sign UP
नॉर्दर्न वॉरियर्स ने जीती पहली T-10 लीग

नॉर्दर्न वॉरियर्स ने जीती पहली T-10 लीग


Advertisement :

2018-12-03 : हाल ही में, नॉर्दर्न वॉरियर्स (Northern Warriors) ने शारजाह में खेली गई टी10 लीग (T10 League) का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उसने पख्तूंस इलेवन को 22 रन से हरा दिया। इस मैच में वॉरियर्स की तरफ से रोवमन पॉवेल ने 51 नाबाद और आंद्रे रसेल ने 38 रन बनाए। पहले बैटिंग करते हुए वॉरियर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 14 रन प्रति ओवर के हिसाब से 140 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी पख्तूंस की टीम 118 रन ही बना सकी। उसने 11.8 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए।

पख्तूंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। यह फैसला सही साबित होता लगा जब लेंडल सिमंस सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पूरन भी 11 के स्कोर पर चलते बने। लेकिन, इसके बाद शारजाह के रेगिस्तान में जैसे तूफान आ गया। रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) और आंद्रे रसेल ने शानदार बैटिंग की। पॉवेल ने 26 बॉल पर 61 रन बनाए। इसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। दूसरी तरफ, रसेल ने भी मात्र 12 गेंद पर 38 रन बनाए। इसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। रही सही कसर डेरेन सामी ने पूरी कर दी। उन्होंने 9 गेंदों पर 1 चौका और 1 ही छक्का लगाते हुए 14 रन बनाए। इरफान, अशरफ और अफरीदी को 1-1 विकेट मिला।

141 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पख्तूंस की टीम को डेल्पोर्ट के रूप में पहला झटका 3 के स्कोर पर लगा। बाद में फ्लेचर और शफीउल्लाह ने साझेदारी की लेकिन रन रेट बढ़ता चला गया। शाहिद आफरीदी ने 17 रन बनाए। फ्लेचर 37 और शफी 26 पर आउट हुए। 10 ओवर पूरे होने पर टीम सिर्फ 118 रन बना सकी और उसने 7 विकेट खो दिए थे। वॉरियर्स की तरफ से ग्रीन और विजोन ने 2-2 विकेट लिए। रसेल बॉलिंग में महंगे साबित हुए और उन्होंने 2 ओवर में 33 रन दिए। बता दें कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी. सिंह इस मैच में वॉरियर्स की तरफ से खेले।

Provide Comments :


Advertisement :