Forgot password?    Sign UP
ए एन झा नए वित्त सचिव नियुक्त किये गये

ए एन झा नए वित्त सचिव नियुक्त किये गये


Advertisement :

2018-12-04 : हाल ही में, भारत के वर्तमान व्यय सचिव ए एन झा को 03 दिसंबर 2018 को देश का नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है। हाल ही में जारी सरकारी आदेश में यह कहा गया है कि वे देश के नये वित्त सचिव का कार्यभार संभालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने झा को वित्त सचिव नियुक्त करने को मंजूरी दी। हसमुख अधिया के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद यह नियुक्ति की गयी है।

ए एन झा के बारे में :-

# मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के 59 साल के अजय नारायण झा 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

# सेंट स्टीफंस कालेज से स्नातक और स्नात्कोत्तर करने वाले झा को विश्वबैंक से मैक गिल यूनवर्सिटी कनाडा से आर्थिक नीति एवं प्रबंधन में स्नात्कोत्तर के लिये पुरस्कार मिला था।

# उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में एमफिल की डिग्री हासिल की।

# ए एन झा भारत सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, जिनमें पर्यावरण एवं वन विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी, मणिपुर नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के चेयरमैन, यूनाइटेड नेशन्स इकॉनोमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड पसिफ़िक में भारत की ओर से कंसलटेंट में रह चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :