Forgot password?    Sign UP
गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की

गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की


Advertisement :

2018-12-05 : हाल ही में, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 04 दिसंबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। गौतम गंभीर ने ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिए जाते हैं। आज भारी मन से मैं यह घोषणा कर रहा हूं, जिसके बारे में सोच कर मैं पूरी जिंदगी डरता रहा। उन्होंने वीडियो का नाम “अनबीटन” रखा है।

वर्ष 2011 में गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 97 रन की पारी खेलकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था। वर्ष 2007 में आयोजित पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी गंभीर सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज थे। गंभीर ने टीम इंडिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए 75 रन बनाए थे और भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था। गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5,238 रन बनाए हैं। गंभीर ने साथी क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के साथ सलामी जोड़ी के रूप में टेस्ट मैचों में 4,412 रन बनाए जो कि एक भारतीय रिकार्ड है।

गौतम गंभीर ने वर्ष 2003 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वर्ष 2004 में उन्हें मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एकदिवसीय मैच में उतरने का मौक़ा मिला। गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए हैं। इसमें नौ शतक, 22 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 147 वनडे मैचों में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए हैं जिनमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। ट्वेंटी-20 में भी उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है। 37 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उन्होंने 27.41 की औसत से 932 रन बनाए।

Provide Comments :


Advertisement :