Forgot password?    Sign UP
RBI ने 20 रुपये  का नया नोट जारी करने की घोषणा की

RBI ने 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की


Advertisement :

2018-12-26 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जल्द ही 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की। यह जानकारी केंद्रीय बैंक के एक दस्तावेज के अनुसार सामने आई है। पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे। पाठकों को बता दे की आरबीआई पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नये नोट जारी कर चुका है। इसके अलावा 200 और 2,000 रुपये के नोट भी जारी किये गये हैं। 20 रुपए का यह नया नोट नोटबंदी के बाद जारी होने वाला 7वां नोट होगा। केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चलन में थे। मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढ़कर करीब 10 अरब हो गयी है। मार्च 2018 के अंत में, चलन में रहे कुल नोटों की संख्या में 20 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत है।

20 रुपये के नोट की खासियत इस प्रकार है....

# बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी होगा। यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा।

# इन नए नोट के नंबर पैनल में अंग्रेजी का अक्षर ‘एस’ होगा। नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे।

# मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 रुपये के नए नोट पर भी ऐतिहासिक इमारत का फोटो लगा होगा। 20 रुपए के नए नोट पर यूनेस्को की ओर से विश्व घरोहर के रूप में प्रचलित महाराष्ट्र की अजंता की गुफाओं का फोटो होगा।

# नया नोट पुराने नोट के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा। 20 रुपए का नया नोट आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। 20 रुपए के नए नोट में पुराने के मुकाबले मुख्य बदलाव रंग और स्मारक का ही है।

Provide Comments :


Advertisement :