Forgot password?    Sign UP
हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बने |

हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बने |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह 14 जून 2015 को सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए है | तथा हरभजन सिंह के 102 टेस्ट मैचों में 416 विकेट हो गए है | हरभजन ने बांग्लादेश के बल्लेबाज इमरूल कायेस को आउट कर अपना 415वां विकेट लिया | इसके साथ ही हरभजन सिंह ने पाकिस्ताकन क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का रिकार्ड तोड़ दिया | और अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट हासिल किए थे |
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूंची इस प्रकार है :
1. मुथैया मुरलीधरन: 133 मैचों में 800 विकेट
2. शेन वार्न: 145 मैचों में 708 विकेट
3. अनिल कुंबले: 132 मैचों में 619 विकेट
4. ग्लेन मैकग्रा: 124 मैचों में 563 विकेट
5. कोर्टनी वॉल्श: 132 मैचों में 519 विकेट
6. कपिल देव: 131 मैचों में 434 विकेट
7. सर रिचर्ड हैडली: 86 मैचों में 431 विकेट
8. शॉन पोलक: 108 मैचों में 421 विकेट
9. हरभजन सिंह: 102 मैचों में 416 विकेट
10. वसीम अकरम: 104 मैचों में 414 विकेट
हरभजन सिंह अब कपिल देव के 434 टेस्ट विकेटों के विश्व रिकार्ड से केवल 18 विकेट दूर हैं | कपिल देव भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूचीं में दूसरे स्थान पर है, जबकि 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं |

Provide Comments :


Advertisement :