Forgot password?    Sign UP
PM मोदी ‘फिलिप कोटलर’ पुरस्कार से सम्मानित किये गये

PM मोदी ‘फिलिप कोटलर’ पुरस्कार से सम्मानित किये गये


Advertisement :


2019-01-14 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में पहली बार फिलिप कोटलर प्रेसिडेंसियल सम्मान सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि हर वर्ष राष्ट्रीय नेता को दिए जाने वाले इस सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बार सम्मानित किया गया है। पाठकों को बता दे की यह पुरस्कार तीन आधार बिन्दुओं पर केंद्रित है- जिसमें लोग, लाभ और प्लेनेट शामिल है।

फिलिप कोटलर के बारे में :-

# फिलिप कोटलर नॉर्थवेस्टरन यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मेनेजमेंट में मार्केटिंग प्रोफेसर हैं। इन्हीं के सम्मान में हर वर्ष यह पुरस्कार देश के सबसे लोकप्रिय नेता को दिया जाता है।

# वे मार्केटिंग (विपणन) पर 55 से अधिक विपणन पुस्तकों के लेखक है।

# बता दें कि पीएम मोदी को इस सम्मान से सम्मानित करने के लिए फिलिप कोटलर की जगह इमोरी यूनिवर्सिटी के जगदीश सेठ को प्रतिनियुक्त किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :