रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु में भारत के दुसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे का उद्घाटन किया
2019-01-21 : हाल ही में, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 जनवरी 2019 को तमिलनाडु में देश के दूसरे रक्षा औद्योगिक गलियारे (Defence Industrial Corridor) का उद्घाटन किया। इसे तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारा नाम दिया गया है। इसमें तमिलनाडु के पांच शहर शामिल किए जाएंगे। रक्षा औद्योगिक गलियारे के उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन रक्षा गलियारों के विकास से एक सुनियोजित एवं सक्षम औद्योगिक आधार तैयार होगा, जिससे देश में रक्षा उपकरणों के उत्पादन में तेजी आएगी।
पाठकों को बता दे की वित्तमंत्री ने 02 फरवरी 2018 को बजट पेश करते समय देश में दो रक्षा औद्योगिक उत्पादन गलियारे की स्थापना की घोषणा की थी। रक्षा औद्योगिक गलियारे बनाने का उद्देश्य विभिन्न रक्षा औद्योगिक इकाईयों के बीच संपर्क तय करना है। पिछले साल 11 अगस्त को उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे का अलीगढ़ में उद्घाटन हुआ था, जिसमें 3,732 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई थी। रक्षा औद्योगिक गलियारे एक प्रकार से भारतीय कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी है और यह घरेलू बाजार सहित विदेशी बाजारों के लिए भी लाभदायक है।