अश्वनि लोहानी, एयर इंडिया के CMD नियुक्त किये गये
2019-02-16 : हाल ही में, रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अश्वनी लोहानी को एयर इंडिया का नया चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया। उन पर ऋण में डूबी हुई एयर इंडिया को उबारने का दायित्व होगा। नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने एक साल के कार्यकाल के लिए लोहानी की वापसी को मंजूरी दी है। एयर इंडिया में लोहानी का पहला कार्यकाल अगस्त, 2015 से अगस्त, 2017 तक था जिस दौरान एयर इंडिया ने कई साल बाद पहली बार वित्त वर्ष 2017 में 105 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया था।
इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के 1980 बैच के अधिकारी लोहानी अगस्त, 2017 में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे और वह दिसंबर, 2018 में इस पद से सेवानिवृत हुए थे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के नाते उनके सबसे पहले फैसलों में से एक उपहारों, रस्मी स्वागतों और विदाई समारोहों पर रोक लगाना था। भारत की सबसे तीव्र ट्रेन-18 का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। उन्होंने प्रदीप कुमार खरोला का स्थान लिया। प्रदीप कुमार खरोला को विमानन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। प्रदीप कुमार खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर हैं। रेलवे के वरिष्ठतम नौकरशाह के रूप में लोहानी उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम किया था।