
आकार पटेल (Aakar Patel) एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : हाल ही में लेखक-पत्रकार आकार पटेल को एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया का कार्यकारी निदेशक 18 जून 2015 को नियुक्त किया गया है | और आकार पटेल इस मानवाधिकार संगठन के भारतीय ऑपरेशन का नेतृत्व करेंगे और मानवाधिकारों के हनन को भारत और दुनिया में रोकने में अपनी भूमिका निभायेंगे | उनका मुख्य कार्य यह है की इस संस्था के राजनीतिक सलाहकार, रणनीतिकार, प्रवक्ता के रूप में काम करेंगे और स्वतंत्र व प्रभावी ढंग से इसके लक्ष्य को पाने की कोशिश करेंगे |
आकार पटेल से संबंधित मुख्य बातें :
(i) आकार पटेल ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर "इंडिया : लो ट्रस्ट सोसाइटी" (2015, India: Low Trust Society) नामक पुस्तक लिखी |
(ii) आकार पटेल वर्ष 2002 के गुजरात दंगों पर "राइट्स एंड रॉन्गस" नाम से एक रिपोर्ट के सह-लेखक रहे |
(iii) वह भारत और पाकिस्तान के स्तंभकार हैं |
(iv) वह टीवी व रेडियो के स्वतंत्र विशेषज्ञ रहे |
एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के बारे में :
एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया, एमनेस्टी इंटरनेशनल के तीन राष्ट्रीय कार्यालयों में से एक है | तथा ये कार्यालय वैश्विक स्तर पर असरदार होने के साथ उन देशों में अपना प्रभाव बढ़ाने वाले हैं जो मानवाधिकार से संबंधित चुनौतियों का सामना कर रहे हैं |
एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) के बारे में :
एमनेस्टी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था है | और इसका उद्देश्य मानवीय मूल्यों, एवं मानवीय स्वतंत्रता, को बचाने एवं भेदभाव मिटाने के लिए शोध एवं प्रतिरोध करने एवं हर तरह के मानवाधिकारों के लिए लड़ना है | तथा इस संस्थान की स्थापना ब्रिटेन में 1961 में की गयी थी. इस संस्थान को 1977 में ‘शोषण के खिलाफ’ अभियान चलाने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था | एवं वर्ष 1978 में संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार पुरस्कार से नवाजा गया था |