Forgot password?    Sign UP
वायु प्रदूषण से हर साल 70 लाख लोगों की मौत : UN रिपोर्ट

वायु प्रदूषण से हर साल 70 लाख लोगों की मौत : UN रिपोर्ट


Advertisement :

2019-03-06 : हाल ही में, जारी संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट के अनुसार, घर के अंदर और बाहर होने वाले वायु प्रदूषण के कारण दुनियाभर में हर साल करीब 70 लाख लोगों की मौत समय से पहले हो जाती है जिनमें 6 लाख बच्चे भी शामिल हैं। दुनिया में तेजी से बढ़ता वायु प्रदूषण जानलेवा हो गया है। दुनिया की बड़ी आबादी दूषित आबोहवा में सांस लेने को विवश है। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की करीब छह अरब आबादी दूषित आबोहवा में सांस ले रही है जिससे उनकी जिंदगी और सेहत खतरे में पड़ गई है। इसमें एक तिहाई बच्चे भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण हर घंटे करीब 800 लोगों की मौत हो रही है। दुनियाभर में वायु प्रदुषण के कारण कैंसर, सांस संबंधी बीमारी या दिल की बीमारी से मर रहे हैं जो प्रत्यक्ष तौर पर प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण होती है।

रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण एक ऐसी समस्या है, जिसे रोका जा सकता है। इसके लिए उन्हें स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए कानूनी दायित्वों को निभाने का आग्रह किया जाना चाहिये। और इस रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदुषण को दूर करने हेतु वायु गुणवत्ता एवं मानव स्वास्थ्य पर उसके प्रभावों की निगरानी, वायु प्रदूषण के स्रोतों का आंकलन और जन स्वास्थ्य परामर्शों समेत अन्य सूचनाओं को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराना शामिल है।

Provide Comments :


Advertisement :