Forgot password?    Sign UP
ज़ुज़ाना कैपुतोवा बनी स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति

ज़ुज़ाना कैपुतोवा बनी स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति


Advertisement :

2019-04-01 : हाल ही में, समाजसेवी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली उम्मीदवार ज़ुज़ाना कैपुतोवा स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं। कैपुतोवा ने राजनयिक मारोस सेफकोविक को दूसरे चरण की वोटों की गिनती में हरा दिया। कैपुतोवा को यूरोपियन कमीशन के उपाध्यक्ष सेफ़्कोविक के 42 फीसदी पर 58 फीसदी वोटों से जीत हासिल हुई। पहले चरण के मतदान में कैपुतोवा को 40 फ़ीसदी वोट मिले थे जबकि सेफ़्कोविक को 19 प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे। वे उदारवादी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं। उनकी जीत से पूर्व पार्टी की संसद में कोई सीट नहीं थी। वे 15 जून 2019 को पद की शपथ ग्रहण करेंगी।

ज़ुज़ाना कैपुतोवा के बारे में :-

# वे पेशे से एक वकील हैं। उन्हें अवैध कचरा निदान मामले से प्रसिद्धी हासिल हुई थी। यह मामला 14 वर्ष तक चला और अंत में उनकी जीत हुई थी।

# उनका जन्म 21 जून 1973 को हुआ था। उन्होंने कॉमेंनिउस यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है।

# शिक्षा के उपरांत उन्होंने पेज़िनोक की स्थानीय सरकार में भी काम किया था।

# वे अपना स्वयं का लीगल फर्म चलाती हैं तथा कई किताबें लिख चुकी हैं।

# उन्होंने दिसंबर 2017 में प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी से राजनीति में आने की घोषणा की थी।

# ज़ुज़ाना से पूर्व इवेता रादिकोवा, 2010 से 2012 तक, देश की महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।

# ज़ुज़ाना द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 14 वर्षों तक किये गये संघर्षों के कारण उन्हें गोल्डमैन एनवायरनमेंट प्राइज़-2016 से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :