Forgot password?    Sign UP
विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया गया

विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस मनाया गया


Advertisement :

2019-05-18 : विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस अर्थात वर्ल्डई टेलीकम्युमनिशेन एंड इन्फॉ र्मेशन सोसाइटी डे प्रत्येक वर्ष 17 मई को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा समाज में आये सामाजिक परिवर्तनों से लोगों को परिचित कराना है। बता दे की वर्ष 2019 का विषय है - मानकीकरण की खाई को पाटना (Bridging the standardization gap) इस दिन लोगों के मूलभूत मानव अधिकारों के प्रति लोगों का ध्यान केन्द्रित करना तथा समाज के बेहतर विकास के लिए प्रस्तुत की गई सूचना को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य है। इसी के चलते वर्ष 1973 में मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स में एक सम्मेलन में 17 मई को यह दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई थी।

मानकीकरण की खाई को पाटना (Bridging the standardization gap) के बारे में :-

# मानक स्थापित करना, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी के रूप में इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन (आईटीयू) के मिशन का एक बुनियादी स्तंभ है।

# आईटीयू मानक सभी सतत विकास लक्ष्यों के लिए आईसीटी में तेजी लाने में मदद करते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :