
PM मोदी मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाएंगे
2019-06-09 : हाल ही में, मालदीव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा की राष्ट्रपति ने पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने के अपने फैसले की घोषणा की है। पीएम मोदी को विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को सौंपे जाने वाला मालदीव का सबसे बड़ा सम्मान ‘निशान इजुद्दीन’ दिया जाएगा। बता दे की उनके दूसरे कार्यकाल का ये पहला विदेशी दौरा है। पीएम मालदीव आने के बाद पीएम मोदी संसद को भी संबोधित करेंगे। पिछले महीने मालदीव की संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री मोदी को सदन को संबोधित करने का न्योता दिया था। इस दौरे की खास बात यह है कि पिछले आठ वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए मालदीव जा रहे हैं।
मालदीव के सर्वोच्च सम्मान निशान इजुद्दीन के बारे में :-
# यह विदेशी प्रतिनिधियों को दिया जाने वाला मालदीव का सबसे बड़ा सम्मान है।
# प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत और मालदीव के बीच दोस्ती को मजबूती मिली और दोनों देशों के बीच दशकों पुराने रिश्तों पर उत्तरोत्तर कार्य हो रहे हैं।
# प्रधानमंत्री मोदी को इससे पहले सऊदी अरब और रूस ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है।