शाकिब अल हसन बने विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर
2019-07-03 : हाल ही में, बांग्लादेश के ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने 6 जुलाई 2019 को भारत के खिलाफ मैच के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत के खिलाफ 66 रन की पारी को दौरान शाकिब ने जैसे ही पारी का 24वां रन पूरा किया वो एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए। शाकिब ने विश्व कप 2019 में खेले 7 मैच की 7 पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के साथ साथ 11 विकेट भी झटके हैं। इस तरह एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं।
शाकिब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों की 7 पारियों में 31.09 की औसत और 5।34 की इकोनॉमी के साथ 11 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 106 की औसत और 98.15 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बना लिए हैं। विश्व कप में शाकिब 50 रन से ज्यादा की 6 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।