Forgot password?    Sign UP
अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा


Advertisement :

2019-07-03 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रायुडू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि 33 साल के रायुडू ने काफी जल्दी क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला किया है। वहीं हाल ही में अंबाती रायुडू को आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें खेलने का ऑफर दिया है। आइसलैंड क्रिकेट ने एक ट्वीट जारी करते हुए अंबाती रायुडू को नागरिकता भी ऑफर की है और उनके साथ जुड़ने के लिए कहा है। हालांकि अभी तक रायुडू ने आइसलैंड के इस ऑफर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

रायुडू ने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 55 वनडे और 6 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वनडे क्रिकेट में रायुडू ने 55 मैच खेले हैं और 1694 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 है। वन डे क्रिकेट में उन्होंने 3 शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 मैच खेले हैं, जिसमें 42 रन बनाए हैं।

Provide Comments :


Advertisement :