 
								राष्ट्रपति ने एसएमजी प्रमुख प्रतापराव पवार (Prataprav Panwar) को पुण्यभूषण पुरस्कार प्रदान किया |
                                    0000-00-00 : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सकाल मिडिया ग्रुप (एसएमजी) के प्रमुख प्रतापराव पवार को 26 जून 2015 को पुणे में "पुण्यभूषण  पुरस्कार" प्रदान किया गया | प्रतापराव पवार "पुण्यभूषण पुरस्कार" पुरस्कार प्राप्त करने वाले 27वें व्यक्ति हैं | उनका चयन वैज्ञानिक रघुनाथ माशेलकर के नेतृत्व में गठित कमेटी ने किया | 
पुण्यभूषण  पुरस्कार से संबंधित मुख्य तथ्य:
पुण्यभूषण  पुरस्कार (पुणे की शान) पुरस्कार प्रतिवर्ष "पुण्यभूषण  फाउंडेशन" द्वारा 23 मार्च को भारतीय क्रांतिकारी शहीदों भगत सिंह, सुखदेव एवं  राजगुरु की स्मृति में प्रदान किया जाता है | इसके तहत कला, संगीत, संस्कृति, विज्ञान, उद्योग, समाज सेवा या खेल के क्षेत्र से एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता है | और  पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रुपये एवं स्मृति चिन्ह दिया जाता है | 
									
 
							 
												