Forgot password?    Sign UP
भारत वर्ष 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा |

भारत वर्ष 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा |


Advertisement :

0000-00-00 : भारत वर्ष 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR) की मेजबानी करेगा | भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 मार्च 2015 को सेंडाइ, जापान में आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र के विश्व सम्मेलन में इसकी घोषणा की | वर्ष 2016 में यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (यूएनआईएसडीआर) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा | आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर छठा एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 23 जून 2014 से 26 जून 2014 तक थाईलैंड में आयोजित किया गया था | यह ह्योगो फ्रेमवर्क एक्शन 2005-15 के पूरा होने से पहले एशिया में अंतिम क्षेत्रीय अंतर-सरकारी बैठक थी | आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर पिछले एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन : (i) पहला एएमसीडीआरआर (AMCDRR) वर्ष 2005 में चीन में आयोजित | (ii) दूसरा एएमसीडीआरआर (AMCDRR) वर्ष 2007 में भारत में आयोजित | (iii) तीसरा एएमसीडीआरआर (AMCDRR) वर्ष 2008 में मलेशिया में आयोजित | (iv) चौथा एएमसीडीआरआर (AMCDRR) वर्ष 2010 में कोरिया गणराज्य में आयोजित | (v) पांचवां एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन वर्ष 2012 में इंडोनेशिया में आयोजित |

Provide Comments :


Advertisement :