Forgot password?    Sign UP
नोवाक जोकोविच पांचवीं बार बने विंबलडन चैंपियन

नोवाक जोकोविच पांचवीं बार बने विंबलडन चैंपियन


Advertisement :

2019-07-15 : हाल ही में, सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पांचवीं बार विंबलडन ख़िताब जीत लिया है। करीब पांच घंटे तक चले पुरुषों के सिंगल्स मुक़ाबले में उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया। ये मैराथन मुक़ाबला पांच सेटों तक चला और आखिरी सेट का फ़ैसला टाई ब्रेकर से हुआ। फ़ाइनल मैच की स्कोर लाइन रही 7-6 (7-5) 1-6 7-6 (7-4) 4-6 12-12 (7-3)। जोकोविच का ये 16वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है। फेडरर 20 खिताब के साथ सबसे आगे हैं। चार घंटे और 57 मिनट तक चला ये मैच विंबलडन इतिहास का सबसे लंबा फ़ाइनल मैच है। फेडरर ने दूसरे सेट में वापसी की और ये सेट एकतरफ़ा अंदाज़ में 6-1 से अपने नाम किया। फेडरर चौथे सेट में भी हावी रहे और ये सेट 6-4 से जीता और मैच को पांचवें सेट तक ले गए। फेडरर आठ बार विंबलडन का ख़िताब जीत चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :