Forgot password?    Sign UP
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने चेन्नई मेट्रो रेल सेवा (Chennai Metro Rail Service)  के पहले चरण का उदघाटन किया |

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने चेन्नई मेट्रो रेल सेवा (Chennai Metro Rail Service) के पहले चरण का उदघाटन किया |


Advertisement :

0000-00-00 : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने 29 जून 2015 को चेन्नई मेट्रो रेल सेवा के पहले चरण का उदघाटन किया | चेन्नई मेट्रो सेवा का पहला चरण 10 किलोमीटर लंबा है और यह चेन्नई के दक्षिण में स्थित अलान्दुर को उत्तर के कोयमबेडू से जोड़ता है | और इस पूरी परियोजना को चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) द्वारा कार्यान्वित किया गया है | इस परियोजना को वर्ष 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार द्वारा मंजूर किया गया | तथा इस मेट्रो सेवा की शुरूआत के साथ ही चेन्नई मेट्रो सेवा वाला भारत का सातवां शहर बन गया है | अन्य छह शहरों में कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, गुड़गांव, मुंबई और जयपुर शामिल हैं |

चेन्नई मेट्रो रेल सेवा के पहले चरण की मुख्य विशेषताएं :
# चेन्नई मेट्रो के पहले चरण में 10 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर कुल 7 स्टेशन हैं | यह इस प्रकार है - कोयमबदु, चेन्नई मुफस्सिल बस टर्मिनल, अरुमबक्कम, वदापलानी, अशोक नगर, इक्काट्टुथांगल और अलंदुर |
# चेन्नई मेट्रो में चार डिब्बे होंगे जिसमें 1276 यात्री सफर कर सकेंगे |
# दूसरे चरण में 22 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा, जो चेन्नई सेंट्रल को सेंट थॉमस माउंट से कनेक्ट करेगा | तथा इस चरण के वर्ष 2015 के अंत तक तैयार हो जाने की संभावना जताई जा रही है |

Provide Comments :


Advertisement :