Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास


Advertisement :

2019-07-26 : हाल ही में, 26 जुलाई 2019 को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। वह वनडे और टी-20 इंटरनेशनल खेलना जारी रखेंगे। अपने देश के लिए 36 टेस्ट मैच खेलने वाले आमिर ने कहा है कि वह सीमित ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और इसलिए वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। आमिर बताया, “क्रिकेट के सबसे पारंपरिक प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। हालांकि मैंने सीमित ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अब टेस्ट से सन्यास लेने का फैसला किया है।“

आमिर ने 17 साल की उम्र में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में कुल 119 विकेट लिये हैं। वह आखिरी बार इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे। 2010 में मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा था। उन्होंने 2016 में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की।

Provide Comments :


Advertisement :