Forgot password?    Sign UP
टीम इंडिया का स्पॉन्सर बना बाईजूस

टीम इंडिया का स्पॉन्सर बना बाईजूस


Advertisement :

2019-07-27 : भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर सितंबर के बाद से चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो की जगह बाईजूस ब्रांड का नाम दिखेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी। बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि 5 सितंबर, 2019 से लेकर 31 मार्च, 2022 बाईजूस टीम इंडिया का ऑफिशियल स्पॉन्सर होगा। BYJU’S (थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड) बेंगलुरू स्थित एक शैक्षिक प्रौद्योगिकी और ऑनलाइन ट्यूटोरियल फर्म है।

बाइजूस अब चाइनीज निर्माता कंपनी ओप्पो की जगह लेगा। घोषणा के बारे में, बीसीसीआई के सीईओ, राहुल जौहरी ने कहा, “बीसीसीआई की ओर से, हम ओप्पो को भारतीय क्रिकेट के साथ साझेदारी के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। मैं टीम इंडिया के नए प्रायोजक बनने के लिए BYJU’S को भी बधाई देता हूं। BCCI और BYJU’S का एक आम विजन है। साथ में हम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे।” भारतीय टीम की जर्सी पर वेस्टइंडीज दौर तक ओप्पो का लोगो रहेगा। वेस्टइंडीज दौरा तीन अगस्त से शुरू होगा और दो सितंबर को समाप्त होगा। दक्षिण अफ्रीका 15 सितंबर से भारत का दौरा करेगी और इस सीरीज के साथ मेजबान टीम की जर्सी पर लगा लोगो भी बदल जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :