
विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World hepatitis day) मनाया गया
2019-07-28 : हाल ही में, दुनिया भर में विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई 2019 को मनाया गया। विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को हेपेटाइटिस के लिए जागरूक करना है। विश्व हेपेटाइटिस दिवस वर्ष 2019 का विषय हेपेटाइटिस उन्मूलन के निवेश करें है। विश्व हेपेटाइटिस दिवस साल 2010 से मनाया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा चिह्नित किए गए आठ वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मई 2010 में एक प्रस्ताव पारित कर यह दिवस मनाने की घोषणा की थी। इससे पहले क्रोनिक वायरल हैपेटाइटिस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व हेपेटाइटिस एलायंस ने साल 2008 में अभियान चलाया था।
हेपेटाइटिस के बारे में :-
# हेपेटाइटिस वायरस के काऱण होने वाली यह एक संक्रामक बीमारी है।
# यह बीमारी मनुष्य के साथ बंदरों की प्रजाति के लीवर को भी संक्रमित करती है, जिस कारण से लीवर में सूजन और जलन पैदा होती है।
# हेपेटाइटिस यकृत की सूजन है, जिसे यकृत के ऊतकों में सूजन वाली कोशिकाओं की मौजूदगी से पहचाना जाता हैं।
# हेपेटाइटिस के पांच प्रकार के होते हैं हेपेटाइटिस- ए, बी, सी, डी और ई।
# विश्व की जनसंख्या के एक तिहाई लोग हेपेटाइटिस वायरस से संक्रमित है।
# हेपेटाइटिस वायरस का संचरण संक्रमित रक्त या शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क में जाने से होता है।