
CCD बोर्ड ने एसवी रंगनाथ को बनाया अंतरिम चेयरमैन
2019-07-31 : हाल ही में, Cafe Coffee Day (CCD) बोर्ड ने वीजी सिद्धार्थ के निधन के बाद 31 जुलाई 2019 को एसवी रंगनाथ को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है। एसवी रंगनाथ बतौर स्वतंत्र निदेशक कंपनी के बोर्ड में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी ने नितिन बागमाने को अपना अंतरिम चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है। वीजी सिद्धार्थ की मौत पर देश के प्रमुख राजनीतिज्ञों, कारोबारियों और उनके दोस्तों-रिश्तेदारों ने शोक संवेदना जताई है। वीजी सिद्धार्थ ने नेत्रावती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी। उनका शव 31 जुलाई 2019 को नदी के किनारे मिला। सिद्धार्थ के शव का वेनलॉक जिला अस्पताल में पोस्टमार्ट किया गया। उसके बाद उनके शव को जन्म स्थान चिक्कमंगलूर ले जाया गया। सीसीडी बोर्ड ने एक एग्जिक्यूटिव कमिटी बनाने का फैसला किया है। इसमें एसवी रंगनाथ, नितिन बागमाने और आर राम मोहन (कॉफी डे एंटरप्राइज के CFO) शामिल होंगे।