Forgot password?    Sign UP
वेणुगोपाल राव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

वेणुगोपाल राव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास


Advertisement :

2019-07-31 : हाल ही में, 30 जुलाई 2019 को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज व आंध्र प्रदेश के पूर्व कप्तान वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वेणुगोपाल राव ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले थे। 37 वर्ष के वेणुगोपाल ने भारत के लिए वनडे में अपना डेब्यू 30 जुलाई 2005 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच में उन्होंने 38 रन की पारी खेली थी। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 23 मई 2006 को खेला था और इसके बाद उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। भारत की तरफ से 16 वनडे मैचों में उन्होंने 24.22 की औसत से 218 रन बनाए थे। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 61 रन था जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

मध्यक्रम के बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने 121 फर्स्ट क्लास मैचों में 40.93 की औसत से 7081 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 228 रन था। वहीं 137 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 4110 रन बनाए थे और नाबाद 115 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वेणुगोपाल ने आइपीएल में भी खेला था। आइपीएल के पहले सीजन में यानी वर्ष 2008 में उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। 2009 में भी वो इसी टीम के साथ जुड़े रहे। 2011 में एक बार फिर से उन्हें दिल्ली की टीम ने 70 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद 2014 सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 55 लाख में अपनी टीम में शामिल किया पर बाद में उन्हें रीलिज कर दिया गया। वेणुगोपाल ने 83 टी 20 मैचों में 23.55 की औसत से 1390 रन बनाए थे। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में नाबाद 71 रन उनकी बेस्ट पारी रही थी।

Provide Comments :


Advertisement :