
ICC ने एलीट पैनल में दो नए अंपायरों को शामिल किया
2019-07-31 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 30 जुलाई 2019 को दो नए अंपायरों को 2019-20 सीजन के लिए अंपायरों की ‘एलीट पैनल’ में शामिल किया है। ये अंपायर इंग्लैंड के माइकल गॉफ और वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन हैं। बता दे की ये दोनों नए अंपायर इंग्लैंड के इयान गूल्ड और भारत के रवि सुंदरम की जगह लेंगे। इन दोनों अंपायरों ने सन्यास ले लिया है। आईसीसी ने यह निर्णय यहां हुई वार्षिक समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद लिया। आईसीसी ने यह जानकारी 30 जुलाई को प्रेस रिलीज जारी कर दी।
यह भी ध्यान दे की आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल में दोनों नये अंपायरों सहित कुल 12 अंपायर हैं। इनमें अलीम डार, कुमार धर्मसेना, मरायस एरास्मस, क्रिस गेफनी, माइकल गॉफ, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलब्रो, नाइजल लॉन्ग, ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड, पॉल रिफिल, रॉड टकर, जोएल विल्सन शामिल है।