
विश्व स्तनपान सप्ताह (World breatfeeding week) मनाया गया
2019-08-04 : हाल ही में, दुनिया भर में 1 से 7 अगस्त 2019 के बीच विश्व स्तनपान सप्ताह (WBW) मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है - ‘माता-पिता को सशक्त बनाना, स्तनपान को सक्षम करना’। इस वर्ष स्तनपान के संरक्षण, प्रचार और समर्थन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य यह है की यह माता-पिता को स्तनपान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। और माता-पिता में स्तनपान को लेकर जागरूकता पैदा करता है।
विश्व स्तनपान सप्ताह का महत्व यह है की इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में बताया जाता है कि मां का दूध बच्चे और मां दोनों के बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम बताते हैं कि यह प्रारंभिक अवस्था में दस्त और तीव्र श्वसन संक्रमण जैसे संक्रमणों को रोकता है और इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। स्तनपान मां में स्तन कैंसर, अंडाशय के कैंसर, टाइप 2 मधुमेह और हृदय रोग विकसित होने के खतरे को कम करता है। और स्तनपान सप्ताह में बताया जाता है कि यह नवजात को मोटापे और डायबिटीज से बचाता है तथा इससे आईक्यू बढ़ता है।