Forgot password?    Sign UP
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग केंद्र शासित प्रदेश घोषित किये गये

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग केंद्र शासित प्रदेश घोषित किये गये


Advertisement :

2019-08-05 : हाल ही में, गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा की। उनके द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अनुच्छेद 370 का केवल खंड-1 ही बचा रहेगा बाकी सभी खंड समाप्त हो जायेंगे। राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई सिफारिश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंजूरी दे दी गई है। परिणामस्वरूप, जम्मू-कश्मीर एक अलग केन्द्रीय शासित प्रदेश होगा जबकि लद्दाख को भी एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जायेगा।

अमित शाह द्वारा जारी जानकारी में कहा गया है कि क्षेत्रफल के हिसाब से लद्दाख जम्मू-कश्मीर का एक बड़ा क्षेत्र है। काफी लंबे समय से स्थानीय लोग लद्दाख को केंद्र-शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इसे जम्मू -कश्मी र से अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। वहीँ गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में की गई घोषणा के अनुसार राष्ट्रदपति राम नाथ कोविंद की ओर से जारी संवैधानिक आदेश में जम्मूा-कश्मीषर से धारा 370 हटाने की घोषणा की गई।

Provide Comments :


Advertisement :