दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा
2019-08-06 : हाल ही में, 5 अगस्त 2019 को क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेल स्टेन ने टेस्ट को अलविदा कह दिया है। वह वनडे और टी20 में खेलते रहेंगे। डेल स्टेन ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ इस साल फरवरी में खेला था। डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट लिए। वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी शीर्ष दस में शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर में 26 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और मैच में पांच बार दस या इससे अधिक विकेट लिए। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में 1251 रन भी बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।