रवि शास्त्री फिर बने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच
2019-08-17 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16 अगस्त 2019 को भारतीय टीम के नए हेड कोच की घोषणा की। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को एक बार फिर भारतीय पुरुष टीम के मुख्च कोच बनाया गया है। वे साल 2021 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए अब तक 16 बार कोच चुने हैं। इनमें से चार कोच विदेशी रहे। बीसीसीआई ने साल 2000 के बाद से सात पूर्व क्रिकेटरों को नौ बार भारतीय टीम के लिए कोच चुना था। इनमें से चार विदेशी और तिन भारतीय शामिल हैं। वर्तमान कोच रवि शास्त्री पिछले 19 साल के इतिहास में तीसरी बार कोच बनाए गए हैं।
रवि शास्त्री के बारे में :-
# रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले हैं।
# इसके अलावा वे पिछले तीन वर्षों से भार्तियु टीम के हेड कोच हैं।
# इसके पहले भी वे लगभग दो वर्षों तक भारतीय टीम के डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
# उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 1981 से साल 1992 तक टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।
# उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में धीमी गति के गेंदबाज और बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। उन्हें इस कारण एक ऑल राउंडर के तौर पर जाना जाता था।