Forgot password?    Sign UP
PM मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की

PM मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की


Advertisement :

2019-08-17 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से छठी बार तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘जल जीवन मिशन’ का घोषणा किया है। केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है। इस मिशन के तहत हर घर में पाइप के द्वारा पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आगे आने और जल संसाधनों के संरक्षण में योगदान देने का भी आग्रह किया।

ध्यान दे की सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2024 तक सभी घरों को पाइप के जरिये पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। इससे जल और साफ-सफाई के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य कृषि उपयोग के लिए वर्षा जल संचयन, भूजल पुनर्भरण और घरेलू अपशिष्ट जल के प्रबंधन हेतु स्थानीय बुनियादी ढाँचा तैयार करना भी है।

Provide Comments :


Advertisement :