
PM मोदी ने भूटान में लॉन्च किया Rupay card
2019-08-19 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अगस्त 2019 को भूटान में रुपे कार्ड (Rupay card) लॉन्च किया। मोदी ने भूटान के दो दिवसीय दौरे पर गए सिमकोझा ज़ोंग में खरीदारी कर रुपे कार्ड लॉन्च किया। प्रधानमंत्री मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री ने मिलकर भारत-भूटान हाइड्रोपावर कॉऑपरेशन के पांच दशक पूरे होने के अवसर पर एक स्टानम्पत भी रिलीज किया। पाठकों को बता दे की सिंगापुर के बाद भूटान दूसरा देश है जहां रुपे कार्ड लॉन्च किया गया।
दोनों देशों के बीच 10 सहमति समझौते पर हस्ताक्षर हुए :-
भारत और भूटान के बीच 10 सहमति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें अंतरिक्ष अनुसंधान, विमानन, आईटी, ऊर्जा और शिक्षा इत्यादि समझौते शामिल है। भारत ने भूटान के सामान्य लोगों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए एलपीजी की आपूर्ति को 700 से बढ़ाकर 1000 मिट्रिक टन प्रतिमाह करने का फैसला किया है। भूटान में दोनों देशों के सहयोग से हाइड्रो पावर उत्पादन क्षमता 200 मेगावाट को पार कर आगे बढ़ रही है। भूटान में दोनों नेताओं ने दक्षिण एशिया उपग्रह के इस्तेमाल हेतु इसरो के सहयोग के साथ विकसित ‘सैटकॉम नेटवर्क’ एवं ‘ग्राउंड अर्थ स्टेशन’ का भी संयुक्त तौर पर शुभारंभ किया है।