Forgot password?    Sign UP
मार्नस लाबुशेन बने टेस्ट क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने वाले पहले बल्लेबाज

मार्नस लाबुशेन बने टेस्ट क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने वाले पहले बल्लेबाज


Advertisement :

2019-08-19 : हाल ही में, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ की जगह सब्स्टीट्यूट (स्थानापन्न) खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे मार्नस लाबुशेन ने इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी खिलाड़ी के सब्स्टीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरने वाले मार्नस लाबुशेन पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पाठकों को बता दें की 1884 में पहली बार सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में बिली मर्डोक ने लॉर्ड्स टेस्ट में विपक्षी टीम का कैच पकड़ा था। 2005 में सब्स्टीट्यूट के रूप में ब्रैड हॉग में लीड्स वनडे में एंड्रयू स्ट्रॉ्स का विकेट लिया था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबस्टीट्यूट खिलाड़ी का यह पहला योगदान था। ब्रैड हॉग मैथ्यू हैडन की जगह मैदान पर उतरे थे।

बता दें कि एशेज सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है और इस पर आईसीसी के नए नियम लागू है। आईसीसी के नए नियमों के अनुसार सिर या गर्दन में चोट लगने वाले खिलाड़ी की जगह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर सकता है। पहले चोटिल खिलाड़ी की जगह मैदान में उतरने वाला खिलाड़ी सिर्फ फील्डिंग कर सकता था।

Provide Comments :


Advertisement :