Forgot password?    Sign UP
केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मुंबई में एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का उद्घाटन किया गया |

केंद्रीय रेल मंत्रालय ने मुंबई में एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का उद्घाटन किया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : केंद्रीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने 29 जून 2015 को मुंबई के चार रेलवे स्टेशनों छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी), दादर, कुर्ला तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली (आईएसएस) का उद्घाटन किया है | तथा आईएसएस को 21.72 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित किया गया है | और आईएसएस का उद्देश्य रेलवे परिसर में सुरक्षा, सुविधाओं में सुधार तथा उन्हें आतंकी हमलों से बचाना भी उद्देश्य है |
इस सुरक्षा प्रणाली द्वारा सीएसटी, दादर, कुर्ला, एलटीटी, कल्याण तथा ठाणे रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की सहायता से यात्रियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी | एवं इसमें कुल 118 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे जो इन रेलवे स्टेशनों की लाइव कवरेज दिखायेंगे | मंत्रालय ने यात्रियों के सुविधाजनक अवागमन के लिए दिवा में फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का उद्घाटन किया | तथा इसके अतिरिक्त विथालवाड़ी में भी एक फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया गया तथा ठाणे में मल्टी लेवल दो पहिया वाहन पार्किंग का शिलान्यास किया गया है |
आपको बता दे की परियोजना समाप्त होने तक पार्किंग क्षेत्र 700 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 3,000 वर्ग मीटर की जाएगी | और परियोजना का पहला चरण जून 2015 तक समाप्त हो चुका है जबकि दूसरा चरण दिसम्बर 2016 तक समाप्त होने की संभावना जाहिर की जा रही है |

Provide Comments :


Advertisement :