पाकिस्तान ने गजनवी मिसाइल का सफल परीक्षण किया
2019-08-29 : हाल ही में, पाकिस्तान ने अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का 29 अगस्त 2019 को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह जानकारी पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने 29 अगस्त 2019 को एक ट्वीट के माध्यम से साझा की। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर बताया की पाकिस्तान ने सहत से सहत तक मार करने वाले बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी को लॉन्च किया है। ये मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकता है। इस मिसाइल का परीक्षण कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज में किया गया। पाकिस्तान का नेशनल डेवलेपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) पंजाब (पाकिस्तान) के फतेहजंग में है, जहां से इसे ट्रैक किया जाएगा।
ग़ज़नवी मिसाइल के बारे में :-
# ये मिसाइल 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जा सकती है।
# यह मिसाइल विभिन्न तरह के हथियारों को ले जाने में सक्षम है।
# साथ ही यह भी बताया गया है कि यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है।
# पाकिस्तान का ये मध्यम दूरी का बैलेस्टिक मिसाइल है।
# इसे गजनवी या हत्फ-3 मिसाइल के नाम से जाना जाता है।