 
								PM मोदी ने स्वच्छता ही सेवा-2019 अभियान का शुभारंभ किया
                                    2019-09-12 : हाल ही में, PM मोदी ने 12 सितंबर 2019 को मथुरा में स्वच्छता पर एक व्यापक देशव्यापी जागरूकता अभियान - स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2019 का शुभारंभ किया। स्वच्छता ही सेवा-2019 के तहत ‘प्लास्टिक कचरा जागरूकता और प्रबंधन’ पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसे 11 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2019 तक आयोजित किया जा रहा है।  प्रधानमंत्री द्वारा स्वयतंत्रता दिवस के अवसर पर दिये गये भाषण में प्लारस्टिक अपशिष्टत प्रबंधन के लिए कार्रवाई करने का आह्वान किया गया था। बता दे की इस वर्ष की स्वपच्छेता ही सेवा का विषय प्लाषटिक अपशिष्ट  प्रबंधन है। वाणिज्या और उद्योग मंत्रालय का उद्योग और आंतरिक व्याचपार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वयच्छयता विभाग के अभियान की सफलता के लिए महत्व पूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाना है। केन्द्र सरकार के पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन और पेयजल एवं स्वच्छता विभागों और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से एसएचएस के शुभारंभ का आयोजन किया गया था।
									
 
							 
												