Forgot password?    Sign UP
कुमार संगकारा बने पहले गैर ब्रिटिश MCC अध्यक्ष

कुमार संगकारा बने पहले गैर ब्रिटिश MCC अध्यक्ष


Advertisement :


2019-10-02 : हाल ही में, 01 अक्टूबर 2019 को पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और अपने दौर के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कुमार संगाकारा ऐतिहासिक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष बने। वह इस पद पर एक साल तक रहेंगे। निवर्तमान अध्यक्ष एंथोनी व्रेफोर्ड ने मई में लॉर्ड्स में एमसीसी की वार्षिक आम बैठक में संगकारा के नामांकन की घोषणा की थी। संगकारा एमसीसी के 233 साल के गौरवशाली इतिहास में पहले विदेशी एमसीसी प्रेसीडेंट बने। 41 वर्षीय संगकारा से पहले पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर टेड डेक्सटर, डेरेक अंडरवुड, माइक ब्रियरली, कॉलिन कॉड्रे, माइक गैटिंग और गबी एलन एमसीसी के अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके है।

श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट में 12400 रन बनाने वाले संगाकारा लंबे समय से एमसीसी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड का दौरा करने वाली श्रीलंका की टीम की ओर से चेस्टरफील्ड के क्वीन्स पार्क में एमसीसी के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में पारी का आगाज किया। वह 2005 में सुनामी राहत मैच में एमसीसी की ओर से लॉर्ड्स पर अंतरराष्ट्रीय एकादश के खिलाफ भी खेले। संगकारा को 2012 में क्लब की मानद आजीवन सदस्यता दी गई। इसी साल वह एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति से जुड़े और इसके सक्रिय सदस्य बने रहे।

Provide Comments :


Advertisement :