
नई दिल्ली से कटरा के बीच ट्रेन “वंदे भारत एक्सप्रेस” शुरू की गयी
2019-10-03 : हाल ही में, 03 अक्टूबर 2019 को मोदी सरकार ने वैष्णोदेवी के भक्तों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में बड़ा तोहफा दिया है। देश की यह सबसे तेज तफ्तार ट्रेन “वंदे भारत एक्सप्रेस” अब नई दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी। गृहमंत्री अमित शाह ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। नई दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी “वंदे भारत एक्सप्रेस” 8 घंटे में पूरी करेगी। अभी इस दूरी को पूरा करने में 12 घंटे लगते हैं। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
नई दिल्ली से कटरा के बीच यह ट्रेन 3 स्टेशनों अंबाला, लुधियाना और जम्मू तवी पर रुकेगी। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। इसके अलावा नई दिल्ली और कटरा के बीच चेयर कार (सीसी) का न्यूनतम किराया 1630 रुपया है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए भक्तों को 3015 रुपए खर्च करने होंगे। मेक इन इंडिया अभियान के तहत देश में बनी वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले T-18 नाम दिया गया था। फरवरी महीने में सबसे पहले इसे नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच चलाया गया था।