
हरमनप्रीत कौर बनी 100 T-20 मेच खेलने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज
2019-10-05 : हाल ही में, भारतीय महिला टी-20 के कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 खेलने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। यह उपलब्धि हरमनप्रीत कौर ने सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे तथा अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की। पाठकों को बता दे की हरमनप्रीत कौर महिला और पुरुष दोनों वर्गों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा आते है। इन्होने समान 98 टी-20 मैच खेले है।
इसके साथ ही पाठकों को यह भी बता दे की हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली विश्व की दसवीं क्रिकेटर बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के एलिसे पेरी और न्यूजीलैंड के सुजी बेट्स 111 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। इसके अतिरिक्त वेस्टइंडीज की डेंड्रा डॉटिन के नाम टी-20 में 110 मैच हैं। वहीँ पुरुष क्रिकेटरों में केवल पाकिस्तान के शोएब मलिक (111) ही 100 से ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हालांकि, उन्होंने पहले ही संन्यास की घोषणा कर दिये है।