Forgot password?    Sign UP
रोहित शर्मा बने एक टेस्ट मैच सबसे ज्यादा छक्के (13) लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा बने एक टेस्ट मैच सबसे ज्यादा छक्के (13) लगाने वाले बल्लेबाज


Advertisement :

2019-10-06 : हाल ही में, भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विशाखापत्तनम खेले गये टेस्ट मैच में बतौर टेस्ट ओपनर पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। वे इसके अतिरिक्त टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर के तौर पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये है। एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सातवां छक्का लगाते ही वसीम अकरम के 23 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पाकिस्तान के गेंदबाज वसीम अकरम ने साल 1996 में एक टेस्ट मैच में 12 छक्के लगाये थे। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 13 छक्के लगा दिये है।

रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 तथा दूसरी पारी में 127 रन की शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा भारत के लिए अब तक 28 टेस्ट मैच खेल चुके है। 28 टेस्ट मैचों में उनका यह पांचवां शतक है।

Provide Comments :


Advertisement :