Forgot password?    Sign UP
भारत ने बांग्लादेश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

भारत ने बांग्लादेश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये


Advertisement :

2019-10-06 : हाल ही में, भारत और बांग्लादेश ने समुद्री सुरक्षा साझेदारी का निर्माण करने हेतु बांग्लादेश में एक तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। दोनों देश भारत और बांग्लादेश मिलकर आतंकवाद, उग्रवाद तथा संगठित अपराध का मुकाबला करेंगे। पाठकों को बता दे की बांग्लादेश, मालदीप के बाद दूसरा देश है, जहां भारत तटीय निगरानी प्रणाली स्थापित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर शांति बनाए रखने तथा अपराधों की रोकथाम की जरूरत पर बल दिया। दोनों देशों द्वारा यह निश्चय किया गया कि सीमा पर बाढ़ लगाने का काम जल्दी से पूरा किया जायेगा।

भारत और बांग्लादेश ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये जो जल संसाधन, युवा मामलों, संस्कृति, शिक्षा तथा तटीय निगरानी से संबंधित है। भारत ने इस समझौते के अंतर्गत लगभग दो दर्जन तटीय निगरानी रडार स्टेशन लगायेगा। एक अन्य समझौते के द्वारा भारत में मालों की ढुलाई हेतु चट्टगांव तथा मंगला बंदरगाहों का उपयोग किया जाने लगेगा। एक अन्य समझौता में त्रिपुरा के सबरूम शहर के लोगों को पेयजल उपलबध कराने हेतु बांग्लादेश की फेनी नदी से 1.82 क्यूसेक पानी लाने से जुड़ा है।

Provide Comments :


Advertisement :