Forgot password?    Sign UP
 मोहम्मद हसनैन बने T-20 इंटरनैशलन में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज

मोहम्मद हसनैन बने T-20 इंटरनैशलन में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज


Advertisement :

2019-10-06 : हाल ही में, पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने भनुका राजपक्षे (32), दासुन शनाका (17) और शेशन जयसूर्या (2) को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। पाठकों को बता दे की हसनैन से पहले अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान टी20 इंटरनैशनल में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज थे। राशिद ने 20 साल 5 महीने 10 दिन की उम्र में यह रेकॉर्ड अपने नाम किया था। 19 साल 183 दिन के इस युवा तेज गेंदबाज का प्रदर्शन भी हालांकि उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया।

वह टी20 इंटरनैशनल में हैटट्रिक लेने वाले 9वें और पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले फहीम अशरफ 27 अक्टूबर 2017 ने श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में हैटट्रिक ली थी। और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली टी20 इंटरनैशनल में हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ तिकड़ी ली थी। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे।

Provide Comments :


Advertisement :