Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक सेवा बंद की

पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक सेवा बंद की


Advertisement :

2019-10-22 : हाल ही में, पाकिस्तान ने भारत से डाक मेल सेवा बंद कर दी है। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। दोनों देशों के बीच इतना तनाव होने के बावजूद भी यह सेवा कभी बंद नहीं हुई थी। यह पहली बार है जब पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक सेवा रोकी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के जवाब में उठाया गया है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने 21 अक्टूबर 2019 को आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा की है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक मेल सेवा को बंद कर दिया है।

पाठकों को बता दे की कुल 28 विदेशी पोस्ट ऑफिस (एफपीओ) भारत में हैं। ये पोस्ट ऑफिस विदेशी डाक सेवाओं का काम देखते हैं। इनमें से दिल्ली तथा मुंबई के एफपीओ पाकिस्तान से जुड़ी डाक को देखते हैं। पाकिस्तान अनुच्छेद 370 पर भारत के फैसले के विरोध में समझौता एक्सप्रेस सेवा भी रोक दी है। इसके अतिरिक्त उसने भारत के साथ प्रत्येक तरह के व्यापार पर भी रोक लगा दी है।

Provide Comments :


Advertisement :