
दीपक चाहर बने टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय में हेट्रिक लेने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज
2019-11-11 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में बांग्लादेश को 30 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। पाठकों को बता दे की इसी के साथ दीपक चाहर भारत के लिए टी 20 मैच में हेट्रिक लेने वाले प्रथम गेंदबाज बन गये है। इसके अलावा अगर बात करे टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की तो प्रथम सूची में तो हरभजन सिंह और चेतन शर्मा का नाम आता है। जिन्होंने पहली बार इन प्रारूपों में हेट्रिक ली है।
इस मैच में भारत के लिए दीपक चहर ने सात रन देकर छह विकेट लिए। इसी के साथ वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। अंतरराष्ट्री य क्रिकेट में सबसे बेहतर बॉलिंग करने का रिकार्ड अभी तक श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम से था। जिन्होंएने साल 2012 में आठ रन देकर छह विकेट लिए थे। वहीं अंजता मेंडिस ने ही साल 2011 में भी इससे पहले 16 रन देकर छह विकेट झटके थे। अब यह रिकार्ड भारत के दीपक चाहर के नाम से हो गया है।