Forgot password?    Sign UP
मकड़ी की एक नई प्रजाति का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया

मकड़ी की एक नई प्रजाति का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया


Advertisement :

2019-11-13 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम अब मकड़ी के नाम से भी जुड़ गया है। गुजरात इकोलॉजिकल एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के एक जूनियर शोधकर्ता ध्रुव ने मकड़ियों की दो नई प्रजातियों की खोज की है और उनमें से एक का नाम “मारेंगो सचिन तेंदुलकर” रखा है। इसके अतिरिक्त उन्हें अन्य मकड़ी का नाम “इंडोमारेंगो चवारापटेरा” दिया गया है। पाठकों को बता दे की मारेंगो सचिन तेंदुलकर प्रजाति की मकड़ी केरल, तमिलनाडु तथा गुजरात में पाई जाती है। जबकि इंडोमारेंगो चवारापटेरा प्रजाति की मकड़ी एक एशियाई जंपिंग स्पाइडर थी तथा केरल में पाई जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :