
कीरोन पोलार्ड बने 500 टी-20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर
2020-03-05 : हाल ही में, वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 04 मार्च 2020 को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। वे टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 500 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पाठकों को बता दे की इस मामले में दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं। ड्वेन ब्रावो ने 453 टी-20 मैच खेले हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। उन्होंने 404 टी-20 मैच खेले हैं।
यह भी ध्यान दे की किरोन पोलार्ड 500वां टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी तो बने ही, लेकिन वे इससे पहले दुनिया के पहले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 300वां और 400वां टी-20 मुकाबला सबसे पहले खेला था। उन्होंने 500 टी-20 मैचों में 49 अर्धशतक लगाए हैं और उनके नाम एक शतक भी है। पोलार्ड का सबसे अच्छा स्कोर 104 रन रहा है। पोलार्ड ने 500 टी-20 मैचों में 647 चौके और 652 छक्के जड़े हैं।