Forgot password?    Sign UP
अमितोज छाबड़ा ने यूएस पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2015 का जूनियर ख़िताब जीता |

अमितोज छाबड़ा ने यूएस पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2015 का जूनियर ख़िताब जीता |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय मूल के अमेरिकी अमितोज छाबड़ा ने 11 जुलाई 2015 को लास वेगास में गोल्डन नगेट्स कैसिनो में आयोजित यूएस पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2015 का जूनियर ख़िताब जीता है | तथा उन्होंने लास वेगास में जूनियर टाइटल के लिए कुल 1383 पाउंड्स भार उठाया | छाबड़ा ने 485 स्कवैट पाउंड्स, 325 बेंच प्रेस एवं 573 डेड लिफ्ट लगाए | एवं आपको बता दे की उन्होंने वर्ष 2014 में 100 डेड लिफ्ट लगाये थे |
छाबड़ा ने दिसम्बर 2013 से पावरलिफ्टिंग आरंभ की थी तथा उन्होंने मई 2014 में प्रतयोगिता में भाग लेना आरंभ किया | और उन्होंने तीन बार नेवादा राज्य का पावरलिफ्टिंग रिकॉर्ड 18-19 वर्ष की आयु में अर्जित किया था | अब वे 20-23 वर्ष के आयु वर्ग में भाग लेते हैं जहां उन्होंने वही रिकार्ड्स अर्जित किये हैं |

Provide Comments :


Advertisement :